सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

राजस्थान के यूनेस्को स्थल [ Unesco Site's of Rajasthan ] : Gurujiihelp

राजस्थान के यूनेस्को द्वारा घोषित स्थल जो राजस्थान की शोभा बढ़ाते हैं उनके बारे में आज हम जानेंगे और वह हमारे आसपास कहां कहां कहां मौजूद है उनके बारे में हम पढ़ेंगे राजस्थान अपने राजस्थान अपने सांस्कृतिक और अमूल्य कलाओं के लिए प्रसिद्ध है और यहां के किले महल पूरे विश्व में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं राजस्थान के वीरों की शौर्य गाथा है है तो सबने अपनी जीवन में उतारी है साथ ही साथ राजस्थान की  क्षत्राणी ने अपने आन बान और शान के लिए जो बलिदान दिए हैं वह इतिहास में दर्ज है राजस्थान अपनी अमूल्य धरोहरों के लिए प्रसिद्ध है और विश्व में अपनी एक अलग ही पहचान बनाए हुए हैं तो यूनेस्को के द्वारा 8 रमणीय स्थल बताए हैं जिनकी हम आज जानकारी प्राप्त करें *1* चित्तौड़गढ़ दुर्ग - तो पहला जो दुर्ग है वह है चित्तौड़गढ़ दुर्ग तो यह दुर्ग उदयपुर जिले में मौजूद है और यह अपने विशालतम आकार और अपने उत्कृष्ट राजपूताना आर्किटेक्चर के लिए पहचाना गया है यह एक ऊंची पहाड़ी पर निर्मित दुर्ग है जो अपनी निर्माण कला के लिए विश्व प्रसिद्ध है इस दुर्ग को जल महल के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां पर क्योंकि यहां पर सूर्...
हाल की पोस्ट

कैसे काम करती धरती की वायुदाब प्रणाली 【How air pressure on earth work ] : Gurujii Help

जलवायु - हमारी धरती  अपने सौरमंडल के सभी ग्रहों में सर्वोच्च है क्योकि यहाँ का वायुमंडल जीवों के रहने के लिए एक जन्नत बना देता है, सभी जीवो को रहने के लायक ऑक्सीजन यहाँ भरपूर मात्रा में मिल जाती है और पानी तो जीवन है ही।    पृथ्वी का 75 प्रतिशत भाग पानी के अथाह सागरो ( महासागर ) ने घेर रखा है और बाकि इलाका मनुष्य ने । यहाँ बीच में मज़ाक भी चलता है , तो स्थलीय भाग 25 % के आसपास ही रहता है। तो धरती का तापमान पवनों के प्रवाह से कण्ट्रोल रहता है और ये पवन कैसे बहती है आइये जानते है।  अ. समुन्द्री पवन ब. स्थलीय पवन समुंदरी पवन ( समुद्री हवा )  - ये दो हवाये है जो धरती का तापमान संतुलित बनाये रखती है। वैसे तो आप जानते हैं कि सूर्य देवता के तापमान के कारण धरती गर्म होती है और यह समुंद्र और स्थल दोनों गरम होते हैं स्थल के ऊपर की पवन  अधिक गर्म होती है और वह ऊपर की ओर पलायन करती हैं तो स्थल के नीचे के नीचे के क्षेत्र में पवन का दाब कम हो जाता है और यह निम्न दाब का क्षेत्र बन जाता है( दिन में तटीय इलाको में ) और वही समुन्दर के ऊपर की वायु शीतल होती है और य...