सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

History लेबल वाली पोस्ट दिखाई जा रही हैं

राजस्थान के यूनेस्को स्थल [ Unesco Site's of Rajasthan ] : Gurujiihelp

राजस्थान के यूनेस्को द्वारा घोषित स्थल जो राजस्थान की शोभा बढ़ाते हैं उनके बारे में आज हम जानेंगे और वह हमारे आसपास कहां कहां कहां मौजूद है उनके बारे में हम पढ़ेंगे राजस्थान अपने राजस्थान अपने सांस्कृतिक और अमूल्य कलाओं के लिए प्रसिद्ध है और यहां के किले महल पूरे विश्व में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं राजस्थान के वीरों की शौर्य गाथा है है तो सबने अपनी जीवन में उतारी है साथ ही साथ राजस्थान की  क्षत्राणी ने अपने आन बान और शान के लिए जो बलिदान दिए हैं वह इतिहास में दर्ज है राजस्थान अपनी अमूल्य धरोहरों के लिए प्रसिद्ध है और विश्व में अपनी एक अलग ही पहचान बनाए हुए हैं तो यूनेस्को के द्वारा 8 रमणीय स्थल बताए हैं जिनकी हम आज जानकारी प्राप्त करें *1* चित्तौड़गढ़ दुर्ग - तो पहला जो दुर्ग है वह है चित्तौड़गढ़ दुर्ग तो यह दुर्ग उदयपुर जिले में मौजूद है और यह अपने विशालतम आकार और अपने उत्कृष्ट राजपूताना आर्किटेक्चर के लिए पहचाना गया है यह एक ऊंची पहाड़ी पर निर्मित दुर्ग है जो अपनी निर्माण कला के लिए विश्व प्रसिद्ध है इस दुर्ग को जल महल के नाम से भी जाना जाता है क्योंकि यहां पर क्योंकि यहां पर सूर्...