जलवायु - हमारी धरती अपने सौरमंडल के सभी ग्रहों में सर्वोच्च है क्योकि यहाँ का वायुमंडल जीवों के रहने के लिए एक जन्नत बना देता है, सभी जीवो को रहने के लायक ऑक्सीजन यहाँ भरपूर मात्रा में मिल जाती है और पानी तो जीवन है ही। पृथ्वी का 75 प्रतिशत भाग पानी के अथाह सागरो ( महासागर ) ने घेर रखा है और बाकि इलाका मनुष्य ने । यहाँ बीच में मज़ाक भी चलता है , तो स्थलीय भाग 25 % के आसपास ही रहता है। तो धरती का तापमान पवनों के प्रवाह से कण्ट्रोल रहता है और ये पवन कैसे बहती है आइये जानते है। अ. समुन्द्री पवन ब. स्थलीय पवन समुंदरी पवन ( समुद्री हवा ) - ये दो हवाये है जो धरती का तापमान संतुलित बनाये रखती है। वैसे तो आप जानते हैं कि सूर्य देवता के तापमान के कारण धरती गर्म होती है और यह समुंद्र और स्थल दोनों गरम होते हैं स्थल के ऊपर की पवन अधिक गर्म होती है और वह ऊपर की ओर पलायन करती हैं तो स्थल के नीचे के नीचे के क्षेत्र में पवन का दाब कम हो जाता है और यह निम्न दाब का क्षेत्र बन जाता है( दिन में तटीय इलाको में ) और वही समुन्दर के ऊपर की वायु शीतल होती है और य...
We provide Knowledge Guruji help blog provide a complete help in daily science, scientific fact,theories of science, chemistry ,physics, geography, history gk and science